logo

लोगों को मतदान करने व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए शपथ दिलवाकर चलाया हस्ताक्षर अभियान -प्रीति चहल


गोहाना,13 अप्रैल महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शनिवार को खंड मुंडलाना सुपरवाइजर प्रीति चहल के नेतृत्व में गांव नूरनखेड़ा में मतदान को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें सभी को निष्पक्ष होकर मतदान करने का संदेश दिया । सुपरवाइजर प्रीति चहल ने कहा कि प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य बनता है कि वह वोटिंग वाले दिन सबसे ज्यादा अहमियत वोट डालने को दें। स्वयं भी वोट डालें और अपने परिवार तथा आसपास के लोगों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर प्रीति चहल ने उपस्थित महिलाओं को मत डालने के लिए प्रेरित किया क्योंकि जिस प्रकार परिवार को बनाने में महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान होता है उसी प्रकार लोकतंत्र को मजबूत बनाने में भी महिलाओं का विशेष योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि उनके घर और आसपास में जितने भी 18 वर्ष के युवक और युवतीया हैं उन्हें वोट डालने के लिए प्रेरित करें क्योंकि सरकार बनाने में एक-एक मत महत्वपूर्ण होता है।सभी मत का प्रयोग कर अच्छे जनप्रतिनिधि को चुने । इस दौरान उन्होने गांव में लोगों को मतदान करने व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए शपथ दिलवाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया । रैली में आगनवाड़ी वर्कर सीमा,राजबाला, कृष्णा,सुमन,सुषमा, मधु,गीता,मायावती, इत्यादि सहित अनेकों अन्य महिलाओं की भी भागीदारी रही। फोटो कैप्शन :13जीएचएन7में, गाँव में जागरूकता रैली निकालते हुए ।

0
0 views